Sad Dosti Judai Shayari:-Shayari that perfectly sums up what a friendship breakup feels like, Today We Have the Latest Collection of Waiting Sad Dosti Shayari 2 line, Sad Dosti Shayari Photo, Sad Dosti Shayari in Hindi for your Dosti. Please Look Into the Latest Sad Dosti Judai Shayari For Your Dosti Listed below. Visit Our Website And Download The Shayari.

आज उनकी दोस्ती में कुछ कमी देखि,द की चांदनी में कुछ नमी देखि,उदास हो के लौट आए हम अपने घर,उनकी महफ़िल जब औरों से जमी देखि..!!

एक तेरा नाम लेते ही मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है,मै कितनी ही मुश्किल में क्योंना हूं,मेरी जान में जान आ जाती है |

आप से दूर हो कर हम जायेंगे कहा,आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहा,दिल को कैसे भी संभाल लेंगे,पर आँखो क आँसू हम छुपायेंगे कहा..!!

हर दोस्त की दोस्ती ज़रूरी होती है,उसके बिना ज़िन्दगी जैसे अधूरी होती है,अगर तोड़ भी दे वो रिश्ता अपना तोउसके पीछे उसकी कोई मज़बूरी होती है..!!

एक दिन दोस्ती पर एक किताब लिखेंगे,दोस्तों के साथ गुजरी हर बात लिखेंगे,जब बताना हो के दोस्त कैसे होते हैं,तुम्हे सोच-सोच कर हर बात लिखेंगे..!!